Get App

Lucknow Family Murder Case : होटल में अपनी मां और चार बहनों की असद ने क्यों की हत्या, पड़ोसियों ने खोले ये राज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन आगरा के रहने वाले असद ने अपनी मां समेत चार बहनों की हत्या कर दी थी. वहीं इस हत्याकांड के बाद असदग के पड़ोसियों ने उसके कई राज खोले हैं. असद पर पड़ोसियों को फंसाने का भी आरोप लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 9:11 PM
Lucknow Family Murder Case : होटल में अपनी मां और चार बहनों की असद ने क्यों की हत्या, पड़ोसियों ने खोले ये राज
Lucknow Family Murder Case

Lucknow Family Murder Case : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल के पहले ही दिन ऐसी घटना घटी जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया. साल 2025 के पहले ही दिन असद नाम के एक युवक ने अपने परिवार के साथ ही खूनी खेल खेला. 1 जनवरी को असद ने लखनऊ के एक होटल में अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. युवक ने अपनी मां समेत चार बहनों की निर्ममता से हत्या कर दी थी. वहीं इस घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले के जांच में जुट गई है.

पड़ोसियों ने खोला ये राज

अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी आगरा के टेड़ी बगिया इलाके का रहने वाला था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इसी बीच आरोपी युवक असद के पड़ोसियों ने उसके बारे में कई खुलासा किया है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक असद मूलतः बदायूं का रहने वाला था और करीब सात साल पहले आगरा के इस्लाम नगर में बस गया था. असद के बारे में बताते हुए पड़ोसियों ने आगे बताया कि उसका स्वाभाव से सनकी था और सबसे झगड़ा करता था.

परिवार पर करता था अत्याचार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें