Lucknow Family Murder Case : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल के पहले ही दिन ऐसी घटना घटी जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया. साल 2025 के पहले ही दिन असद नाम के एक युवक ने अपने परिवार के साथ ही खूनी खेल खेला. 1 जनवरी को असद ने लखनऊ के एक होटल में अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. युवक ने अपनी मां समेत चार बहनों की निर्ममता से हत्या कर दी थी. वहीं इस घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले के जांच में जुट गई है.