Maharastra: इन दिनों पुरानी पेंशन योजना काफी सुर्खियों में है। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लेकर सकारात्मक है। आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि राज्य का शिक्षा विभाग पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme -OPS) पर स्टडी कर रहा है। बता दें कि कई राज्यों ने अपने यहां पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है। राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) को बंद कर दिया है।