Manipur Violence News Updates: भारतीय सेना (Indian Army) ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर (Manipur) में अब स्थिति नियंत्रण में है। गुरुवार को रात भर प्रभावित इलाकों से नागरिकों को निकालने का काम चला। चुराचांदपुर और अन्य संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। कानून व्यवस्था बहाल करने में मदद के लिए आज राज्य में और सैनिकों को तैनात किए जाने की संभावना है। पूर्वोत्तर राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए मणिपुर जाने वाली कई ट्रेनों और उड़ानों को रोक दिया गया है। भारतीय रेलवे ने कहा कि मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मणिपुर जाने वाली 4 ट्रेनें रद्द की गई हैं। शुरुआत में यह फैसला सिर्फ 5 और 6 मई के लिए लिया गया है।