मन की बात: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 जुलाई को एक बार फिर 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात का यह 103वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके पहले 18 जून को मन की बात का 102 एपिसोड को टेलीकास्ट किया गया था। जिसमें योग दिवस समेत कई मुद्दों का जिक्र किया था। इससे पहले अप्रैल में 100वां एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जुलाई का महीना मानसून का महीना है। बीते कुछ दिन, प्राकृतिक आपदाओं के कारण, चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं । लेकिन इन आपदाओं के बीच, हम सब देशवासियों ने फिर दिखाया है कि सामूहिक प्रयास की ताकत क्या होती है।