कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा सख्ती दिखाए जाने के बाद चरमपंथी आतंकी बौखला गए हैं। एक आतंकवादी ग्रुप ने कनाडा की राजधानी ओटावा (Indian Embassy In Ottawa) में स्थित भारतीय दूतावास को बंद करने की धमकी दी है। आतंकियों का आरोप है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की भारत में बेइज्जती हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को वहां चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में भारत की कड़ी चिंताओं से अवगत कराया, जो अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं और वहां भारतीय समुदाय को धमकी दे रहे हैं।