Get App

आतंकी ग्रुप ने कनाडा में भारतीय दूतावास को बंद करने की दी धमकी, PM मोदी ने ट्रूडो के सामने उठाया था चरमपंथी तत्वों का मुद्दा

Indian Embassy In Ottawa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्रूडो को कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखने के बारे में नई दिल्ली की चिंताओं से अवगत कराया। पीएम मोदी से साफ तौर पर कहा कि आतंकी भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं और वहां भारतीय समुदाय को धमकी दे रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 10:51 AM
आतंकी ग्रुप ने कनाडा में भारतीय दूतावास को बंद करने की दी धमकी, PM मोदी ने ट्रूडो के सामने उठाया था चरमपंथी तत्वों का मुद्दा
आतंकियों का आरोप है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारत में बेइज्जती हुई है

कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा सख्ती दिखाए जाने के बाद चरमपंथी आतंकी बौखला गए हैं। एक आतंकवादी ग्रुप ने कनाडा की राजधानी ओटावा (Indian Embassy In Ottawa) में स्थित भारतीय दूतावास को बंद करने की धमकी दी है। आतंकियों का आरोप है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की भारत में बेइज्जती हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को वहां चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में भारत की कड़ी चिंताओं से अवगत कराया, जो अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं और वहां भारतीय समुदाय को धमकी दे रहे हैं।

न्यूज 18 के मुताबिक, कनाडा के उग्रवादी ग्रुप ने मंगलवार को भारत सरकार को ओटावा में भारतीय दूतावास को 'बंद' करने और उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुलाने की धमकी भरी कॉल जारी की। यह कॉल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दो दिन बाद आई है। ट्रूडो प्लेन में आई तकनीकी खराबी के कारण अभी भी भारत में हैं। उनकी G20 के दिल्ली शिखर सम्मेलन में बहुत कम उपस्थिति थी।

कनाडाई मीडिया के अनुसार, ट्रूडो आधिकारिक G20 गाला डिनर में भी मौजूद नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्रूडो को कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखने के बारे में नई दिल्ली की चिंताओं से अवगत कराया। पीएम मोदी से साफ तौर पर कहा कि आतंकी भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं और वहां भारतीय समुदाय को धमकी दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने सख्ती से उठाया चरमपंथ का मुद्दा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें