Get App

यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई Sharechat और Moj, जानिए कितनी हुई वैल्यू

Moj एक भारत निर्मित ऐप है, जिसे स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ShareChat द्वारा बनाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2021 पर 3:22 PM
यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई Sharechat और Moj, जानिए कितनी हुई वैल्यू

मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड (Mohalla Tech Private Limited) के नेतृत्व वाले होमग्रोन सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट (Sharechat) और शॉर्ट-वीडियो ऐप मोज (Moj) अब यूनिकॉर्न क्लब (Unicorn Club) में शामिल हो गई हैं। दोनों ऐप्स की मूल कंपनी मोहल्ला टेक ने कुल 502 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिसके बाद इन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

बता दें कि जिस कंपनी की वैल्यू एक अरब डॉलर से ज्यादा हो वो यूनिकॉर्न कल्ब में शामिल हो जाती है। Moj एक भारत निर्मित ऐप है, जिसे स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ShareChat द्वारा बनाया गया है। यह ऐप Google Play Store पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है। यह काफी हद तक TikTok जैसा ही काम करता है। इसमें शॉर्ट वीडियो क्रिएट, स्पेशल इफेक्ट्स, स्टीकर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Moj को ShareChat द्वारा डेवलप किया गया है, जो कि मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साल 2015 में डेवलप किया भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Moj यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप अपलोड कर सकते हैं, उसे फिल्टर्स आदि की मदद से ब्यूटिफाई कर सकते हैं। TikTok के बैन के बाद यह ऐप काफी चर्चा में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें