विदेशी ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने कहा है कि इंडिया की प्रति व्यक्ति जीडीपी अभी सिर्प 2,500 डॉलर है। ऐसे में इंडिया को अभी ग्रोथ का लंबा सफर तय करना है। उधर, चीन में प्रति व्यक्ति जीडीपी 12,700 डॉलर है। इससे चीन तेज ग्रोथ के रास्ते के अंत के करीब पहुंचता दिख रहा है। किसी देश की जीडीपी में उस देश की कुल आबादी से विभाजित करने पर प्रति व्यक्ति जीडीपी का पता चलता है। कई फंड मैनेजर्स और मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रति व्यक्ति कम जीडीपी इंडियन इकोनॉमी के लिए ग्रोथ के लंबे सफर की शुरुआत का संकेत देती है। इससे आने वाले सालों में इंडिया ग्रोथ के मामले में दूसरे उभरते देशों को पीछे छोड़ देगा। हाउसहोल्ड डेट और जीडीपी का रेशियो इंडिया में सिर्फ 19 फीसदी है। चीन में यह 48 फीसदी है।
