Mumbai Rains: देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के लोग पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का सामना कर रही है। मुंबई में मंगलवार (23 जुलाई) को पूरा दिन आसमान बादलों से घिरा रहा और भारी बारिश हुई। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के मुताबिक, बुधवार (24 जुलाई) को भी भारी बारिश की आशंका है। IMD के अनुसार, मुंबई में मौसम बादल छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मंगलवार को मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जो पिछले कुछ हफ्तों से जारी है।