CBI ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि NEET-UG 2024 प्रश्न पत्र 5 मई की सुबह पंकज कुमार उर्फ आदित्य उर्फ साहिल नाम के व्यक्ति ने अवैध रूप से हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से हासिल किए थे। पंकज इस आपराध के मास्टरमाइंड में से एक है। प्रश्न पत्र हजारीबाग NTA सिटी कोऑर्डिनेटर और ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और सेंटर कोऑर्डिनेटर और ओएसिस स्कूल के वाइस प्रिंसिपल की मिलीभगत से चोरी हुआ था।
