Get App

Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस की दहशत, 2 दिन तक स्कूल बंद, जानिए क्या है इसका बांग्लादेशी कनेक्शन

Nipah Virus: कोरोना के बाद अब निपाह वायरस से केरल में हाहाकार मचा हुआ है। राज्य के कोझिकोड जिले में तेजी से पैर पसार रहा है। तेजी से फैल रहे इस संक्रमण को देखते हुए कोझिकोड में आज और कल दो दिन तक स्कूल कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया है। शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाओं की व्यस्था करने के लिए कहा गया है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 11:57 AM
Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस की दहशत, 2 दिन तक स्कूल बंद, जानिए क्या है इसका बांग्लादेशी कनेक्शन
Nipah Virus: केरल में पाया गया बांग्लादेश का निपाह वेरिएंट की मृत्यु दर काफी ज्यादा है।

Nipah Virus: केरल (Kerla) के कोझिकोड (kozhikode) जिले में निपाह वायरस (nipah) वायरस का कहर जारी है। रोजाना नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। यह वायरस का बांग्लादेशी स्ट्रेन है, जो इंसानों से इंसानों में फैलता है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि यह वेरिएंट कम संक्रामक है। लेकिन इसकी मृत्युदर ज्यादा है। ताजा मामले में यहां एक स्वास्थ्यकर्मी का परीक्षण पॉजिटिव आया है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research - ICMR) की ओर से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज (monoclonal antibodies) आज मुहैया करा दी जाएगी।

कोझिकोड जिले में 2 दिन की छुट्टी कर दी गई है। शैक्षणिक संस्थान छात्रों के लिए दो दिनों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। हालांकि, विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गआ है। मौजूदा समय में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ही निपाह वायरस संक्रमण का एकमात्र इलाज है। हालांकि अभी तक यह प्रूफ नहीं हो सका है।

पुणे-चेन्नई से विशेषज्ञ केरल पहुंचेंगे

पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की टीमें कोझिकोड मेडिकल कॉलेज जाएगी। जहां वो निपाह वायरस का टेस्ट करने और चमगादड़ों का सर्वेक्षण करने के लिए मोबाइल लैब स्थापित करना है। इसके साथ ही चेन्नई से भी महामारी विशेषज्ञों का एक समूह सर्वेक्षण के लिए केरल पहुंचने की तैयारी में है। केरल में निपाह वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने इस स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए कुछ उपायों की घोषणा की है। जिसमें- निगरानी, आइसोलेशन सेंटर की स्थापना, कंटेनमेंट जोन बनाना और जो लोग संक्रमित हैं उनके लिए दवाएं खरीद रहे हैं। कोझिकोड प्रशासन ने सात ग्राम पंचायतों – अतानचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लुर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें