Nipah Virus: केरल (Kerla) के कोझिकोड (kozhikode) जिले में निपाह वायरस (nipah) वायरस का कहर जारी है। रोजाना नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। यह वायरस का बांग्लादेशी स्ट्रेन है, जो इंसानों से इंसानों में फैलता है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि यह वेरिएंट कम संक्रामक है। लेकिन इसकी मृत्युदर ज्यादा है। ताजा मामले में यहां एक स्वास्थ्यकर्मी का परीक्षण पॉजिटिव आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research - ICMR) की ओर से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज (monoclonal antibodies) आज मुहैया करा दी जाएगी।
