दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर से न केवल आम जनता परेशान है, बल्कि अब तो खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ये बात मानी है। बढ़ते वायु प्रदूषण से परेशान नागपुर से लोकसभा सांसद नितिन गडकरी ने मंगलवार को कबूल किया कि उनका राष्ट्रीय राजधानी आने का मन नहीं है, क्योंकि वह अक्सर यहां संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, गडकरी ने कहा कि दिल्ली शहर ऐसा है कि 'मुझे यहां रहना पसंद नहीं है। मुझे यहां प्रदूषण के कारण इंफेक्शन हो गया है।”