भारत में कोई स्लोडाउन नहीं है। ये कहना है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का। दूसरी तिमाही में GDP के खराब नंबर पर वित्तमंत्री ने कहा कि अगली तिमाही में ग्रोथ पिकअप करेगी। इस साल चुनावों की वजह से स्पेंडिंग कम होने से थोड़ी बहुत सुस्ती आई लेकिन ये अगली तिमाही तक ठीक हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर से दावा किया कि भारत इस साल ही नहीं अगले कुछ सालों तक दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली इकोनॉमी रहेगा।
