Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के एक हफ्ते बाद हिंदू संगठन (Hindu group) एक बार फिर धार्मिक यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। नूंह-पलवल सीमा के पास एक गांव में सर्व हिंदू समाज नाम के संगठन ने महापंचायत बुलाई है। इस पंचायत में बृज मंडल धार्मिक यात्रा की रूप-रेखा तैयार की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग भी महापंचायत में शामिल होंगे। इन्हीं संगठनों ने 31 जुलाई को यात्रा निकाली थी। जिसमें हिंसा हो गई थी। जिससे यात्रा अधूरी रह गई थी। पहले यह महापंचायत पलवल में होने वाली थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
