Get App

Nuh Violence: पलवल में हिंदू ‘महापंचायत’ आज, पुलिस-प्रशासन सतर्क, बृज मंडल यात्रा पर होगी चर्चा

Nuh Violence: नूंह-पलवल सीमा पर एक गांव के पास हिंदू महापंचायत बुलाई गई है। इस कार्यक्रम में बजरंग दल और VHP के लोग हिस्सा ले सकते हैं। महापंचायत में नूंह में एक बार फिर से बृजमंडल धार्मिक यात्रा निकालने पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 13, 2023 पर 12:14 PM
Nuh Violence: पलवल में हिंदू ‘महापंचायत’ आज, पुलिस-प्रशासन सतर्क, बृज मंडल यात्रा पर होगी चर्चा
Nuh Violence: हिंदू संगठनों का कहना है कि 31 जुलाई को यात्रा अधूरी रह गई थी

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के एक हफ्ते बाद हिंदू संगठन (Hindu group) एक बार फिर धार्मिक यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। नूंह-पलवल सीमा के पास एक गांव में सर्व हिंदू समाज नाम के संगठन ने महापंचायत बुलाई है। इस पंचायत में बृज मंडल धार्मिक यात्रा की रूप-रेखा तैयार की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग भी महापंचायत में शामिल होंगे। इन्हीं संगठनों ने 31 जुलाई को यात्रा निकाली थी। जिसमें हिंसा हो गई थी। जिससे यात्रा अधूरी रह गई थी। पहले यह महापंचायत पलवल में होने वाली थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया (Narender Bijarnia) ने बताया कि नूंह में हिंदू समूहों की ओर से महापंचायत की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी गई। वहीं पलवल के पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि उन्होंने जिले में महापंचायत आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद आयोजकों ने नूंह-पलवल सीमा पर एक गांव के पास महापंचायत बुलाई है।

बृजमंडल धार्मिक यात्रा निकालने पर होगी चर्चा

सर्व हिंदू समाज और गौ-रक्षा दल नूंह-पलवल बॉर्डर के पास गांव पोंडरी-किरा में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में नूंह में एक बार फिर से बृजमंडल धार्मिक यात्रा निकालने पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं। पोंडरी पलवल जिले में आता है। जबकि किरा नूंह जिले में आता है। हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए महापंचायत की घोषणा करते हुए पोस्टर शेयर किए हैं। इसमें कहा गया है कि यात्रा की अगली तारीख 28 अगस्त तय की गई है। नूंह हिंसा की वजह से यात्रा अधूरी रह गई थी। ऐसे में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को फिर से शुरू करने की चर्चा की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें