Momos Factory : फास्ट फूड खाने का शौक कई लोगों को होता है। खासकर मोमोज खाना किसे पसंद नहीं होता। मोमोज आज के दौर का एक लोकप्रिय फास्ट फूड है। फिलहाल देश के हर इलाके में आपको मोमोज बिकते हुए दिख जाएंगे। लेकिन पंजाब मोहाली से मोमोज लवर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मोमोज फैक्ट्री में ऐसी-ऐसी चीजें मिली हैं, जिसे जानकर मोमोज लवर्स के पैरों तले जमीन भी खिसक सकती है। मोहाली के मटौर इलाके में चल रही मोमोज फैक्ट्री में रेड मारी गई तो हैरान करने वाला नजारा दिखा।