Get App

Old Rajendra Nagar Incident: कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, स्टोरेज के लिए मिली थी एनओसी, बेसमेंट की सभी लाइब्रेरी बंद

Rajendra Nagar Haadsa: दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हादसा हो गया। पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से भर गया। इससे वहां कई छात्र फंस गए। इसमें 3 छात्रों की मौत हो गई है। कोचिंग हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2024 पर 12:42 PM
Old Rajendra Nagar Incident: कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, स्टोरेज के लिए मिली थी एनओसी, बेसमेंट की सभी लाइब्रेरी बंद
Rajendra Nagar Haadsa: पुलिस ने BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

दिल्ली में शनिवार शाम को हुई बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जलभराव के कारण 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया। देर रात को ही 3 स्टूडेंट के शव निकाले गए। वहीं, 14 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बेसमेंट में कुल कितने छात्र फंसे थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक, कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो रही थी, उसी समय छात्र बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान बहुत तेज प्रेशर से पानी अंदर आने लगा। लाइब्रेरी से निकलने का 1 ही गेट है। बेसमेंट से निकलने के लिए भी 1 ही सीढ़ी है। छात्रों ने बताया कि जब तक लाइब्रेरी खाली करते, तब तक पानी घुटनों तक भर चुका था। बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया था। बच्चे बेंच पर खड़े हुए थे।

कोचिंग सेंटर का मालिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है।इनकी पहाचन सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोर्डिनेटर देशपाल सिंह के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं नगर निगम का कहना है कि इमारत की बेसमेंट को स्टोरेज के लिए एनओसी दिया गया था। हालांकि, इंस्टीट्यूट ने नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में लाइब्रेरी बना दी है। ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान पूरा हो गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी दी गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में हुई। खोच और बचाव अभियान खत्म होने पर 3 शव बरामद किए गए। उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें