Get App

आने वाला है नया सुपरवायरस? Omicron + Delta का हाइब्रिड वेरिएंट दे रहा संकेत, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए हाइब्रिड वेरिएंट में दोनों वेरिएंट के सबसे खतरनाक गुणों को लेकर तेजी से एक सुपरवायरस बनने की क्षमता हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 8:25 PM
आने वाला है नया सुपरवायरस? Omicron + Delta का हाइब्रिड वेरिएंट दे रहा संकेत, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी
Omicron + Delta के हाइब्रिड वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

ओमिक्रोन और डेल्टा का संयुक्त वायरस (Omicron+Delta Recombinant) जब से सामने आया है, तभी वैज्ञानिक यह पता लगाने के लिए लगातार स्टडी कर रहे हैं कि यह कितना शक्तिशाली या संक्रामक है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए हाइब्रिड वेरिएंट पर काफी बारीकी से नजर रखने की जरूरत है क्योंकि इसमें दोनों वेरिएंट के सबसे खतरनाक गुणों को लेकर तेजी से एक सुपरवायरस बनने की क्षमता भी हो सकती है। एक एक्सपर्ट ने कहा, "यह हाइब्रिड कुछ दिलचस्प सुराग देता है कि आगे यह वायरस कैसे विकसित होने वाला है।"

वॉशिंगटन स्थित पब्लिक हेल्थ लैबरोटरी की बॉयोइंफार्मेटिशियल, Scott Nguyen ने बताया कि यह ऐसा लग रहा है कि यह वायरस दोनों वेरिएंट के सबसे अच्छ गुणों को अपना रहा है। ये गुण संक्रामक और इम्यून सिस्टम को भेदने से जुड़े हैं।

Scott Nguyen ने हाल ही में एक रिकॉम्बिनेंट वायरस पाया, जिसमें अधिकतर गुण डेल्टा वेरिएंट के थे, लेकिन उसके स्पाइक प्रोटीन ओमिक्रोन के थे। उन्होंने कहा, "हाइब्रिड वेरिएंट की एक ठीक-ठाक संख्या ऐसी है, जिनमें स्पाइक प्रोटीन ओमीक्रोन की है, लेकिन उनका बॉडी डेल्टा का है। यह इन वेरिएंट को अधिक संक्रामत बना सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें