ओमिक्रोन और डेल्टा का संयुक्त वायरस (Omicron+Delta Recombinant) जब से सामने आया है, तभी वैज्ञानिक यह पता लगाने के लिए लगातार स्टडी कर रहे हैं कि यह कितना शक्तिशाली या संक्रामक है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए हाइब्रिड वेरिएंट पर काफी बारीकी से नजर रखने की जरूरत है क्योंकि इसमें दोनों वेरिएंट के सबसे खतरनाक गुणों को लेकर तेजी से एक सुपरवायरस बनने की क्षमता भी हो सकती है। एक एक्सपर्ट ने कहा, "यह हाइब्रिड कुछ दिलचस्प सुराग देता है कि आगे यह वायरस कैसे विकसित होने वाला है।"