भारत में Covid-19 ओमीक्रोन (Omicron) मामलों की संख्या रविवार को बढ़कर 35 हो गई, क्योंकि दो और लोगों आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। एक 34 साल के पुरुष, जिसने आयरलैंड से मुंबई और फिर विशाखापट्टनम की यात्रा की, वो 27 नवंबर को Covid-19 संक्रमित पाए गए। इसके बाद उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए, जिसमें ओमाइक्रोन की मौजूदगी पाई गई। हालांकि, 11 दिसंबर को उनका फिर से टेस्ट किया गया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।