Get App

Omicron News: क्या ओमीक्रोन की 'इम्युनिटी' Covid-19 को हमेशा के लिए खत्म कर देगी? एक्सपर्ट बोले- बरदान साबित हो सकता है नया वेरिएंट

एक्सपर्ट का मानना है कि ओमीक्रोन वोरिएंट वरदान भी साबित हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 11:30 AM
Omicron News: क्या ओमीक्रोन की 'इम्युनिटी' Covid-19 को हमेशा के लिए खत्म कर देगी? एक्सपर्ट बोले- बरदान साबित हो सकता है नया वेरिएंट
देश में ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) की वजह से दूरी दुनिया में लोग दहशत में हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान साबित हो सकता है। यह वेरिएंट लोगों में नेचुरल इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि देश में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

सैन फ्रांसिस्को में स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की एक प्रतिरक्षाविज्ञानी मोनिका गांधी (Monica Gandhi) ने कहा कि अब हम एक पूरी तरह से अलग चरण में हैं। वायरस हमेशा हमारे साथ रहने वाला है, लेकिन मेरी आशा है कि ओमीक्रोन वेरिएंट लोगों के अंदर इतनी इम्युनिटी बढ़ा देगा कि यह कोरोना महामारी को पूरी तरह से खत्म कर देगा।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल, साक्ष्य कहता है कि कई बार जब वायरस बहुत ज्यादा म्यूटेड होता है तो कमजोर भी होता है। ओमीक्रोन वेरिएंट में ऐसा ही दिख रहा है कि यह बहुत ज्यादा संक्रमण कर रहा है, वैक्सीन की इम्युनिटी को क्रॉस कर ब्रेकथ्रू इंफेक्शन कर रहा है। कोरोना से ठीक हुए लोगों में रीइंफेक्शन कर रहा है। कुछ लोग, जिन्होंने तीसरी डोज यानी बूस्टर ले रखी है, उनकी इम्युनिटी को भेद रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें