कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) की वजह से दूरी दुनिया में लोग दहशत में हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान साबित हो सकता है। यह वेरिएंट लोगों में नेचुरल इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि देश में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।