Get App

PAN Card बनवाना हुआ बेहद आसान, सिर्फ 110 रुपये खर्च करने पर घर पहुंचेगा कार्ड, जानिए कैसे

PAN Card अगर आप नया बनवा रहे हैं या उसमें कुछ सुधार करना है। दोनों ही काम ऑनलाइन तरीके से किए जा सकते हैं। यह बेहद आसान प्रक्रिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 9:21 AM
PAN Card बनवाना हुआ बेहद आसान, सिर्फ 110 रुपये खर्च करने पर घर पहुंचेगा कार्ड, जानिए कैसे
PAN Card बनवाने या करेक्शन दोनों ही ऑनलाइन प्रोसेस से आसानी से किया जा सकता है।

पैन कार्ड हर किसी की जरूरत का हिस्सा बन चुका है। इनकम टैक्स से जुड़े किसी भी काम के लिए पैन कार्ड की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। इतना ही फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती रहती है। लिहाजा अगर आपको भी पैन की जरूरत है तो हम आपको एक बेहद आसान प्रक्रिया बता रहे हैं। जिसमें सरकार आपके घर पर ही पैन कार्ड बनाकर भेज देगी।

जानिए ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाएं

PAN Card बनवाने या करेक्शन दोनों ही ऑनलाइन प्रोसेस से आसानी से किया जा सकता है। खास बात यह है कि PAN Card बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होती है। ऑनलाइन PAN Card NSDL (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या UTITSL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) से अप्लाई किया जा सकता है।

PAN Card Apply करने के लिए आपको 93 रुपये (GST के बिना) देना होता है। यह पीस भारतीय नागरिकों के लिए है। अगर कोई विदेशी नागरिक PAN Card अप्लाई करना चाहता है तो उसे 864 रुपए (बिना GST) फीस देना होता है। ऑनलाइन फीस Credit/Debit Card के जरिए भर सकते हैं। इसके साथ Net Banking या Demand Draft से भी फीस भर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें