कई छोटे बिज़नेस के पास, क्रिएटिविटी और आइडिया हमेशा मौजूद होते हैं. सिंगल एंटरप्रेन्योर के रूप में या एक छोटी टीम के साथ किसी बिज़नेस को मैनेज करते समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसमें आखिरी चीज जिस पर आप ध्यान देना चाहते हैं, वह है तकनीकी बैंडविड्थ में परफेक्ट पेमेंट गेटवे को इंटिग्रेट करने का खर्च. पेमेंट गेटवे को इंटिग्रेट करना काफी आसान है, लेकिन इसके लिए कोडिंग की जानकारी ज़रूरी होती है.