Get App

बुनकरों और कारीगरों को तुरंत ई-कॉमर्स से जोड़े जाने की जरूरत : पीयूष गोयल

गोयल ने आजीविका बढ़ाने के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर भी दिया जोर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2022 पर 11:33 AM
बुनकरों और कारीगरों को तुरंत ई-कॉमर्स से जोड़े जाने की जरूरत : पीयूष गोयल
टेक्सटाइल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बुनकरों और कारीगरों की इनकम बढ़ाने पर दिया जोर

टेक्सटाइल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि आजीविका को प्रोत्साहन देने के लिए बुनकरों और कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से जोड़ने और तकनीक का लाभ उठाने की तत्काल आवश्यकता है।

गोयल के आधिकारिक बयान के मुताबिक, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स सेक्टर में आजीविका बढ़ाने के बीच कोई बाधा नहीं रहनी चाहिए। वह टेक्सटाइल मिनिस्ट्री और उनके एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल में आने वाली ऑटोनोमस बॉडीज और सरकार के स्वामित्व वाले एंटरप्राइजेज के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री का पोर्टफोलियो भी संभालने वाले गोयल ने इस काम में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की जरूरत पर जोर दिया।

प्रोसेस को सरल बनाने की जरूरत

बैठक में हैंडलूम्स और हैंडीक्राफ्ट्स में आजीविका पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान सेक्टर्स से जुड़ी योजनाओं को लागू करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री ने प्रोसेस को सरल बनाने और पारदर्शिता के लिए एक प्रभावी ऑनलाइन डैशबोर्ड आधारित निगरानी प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं के नतीजों और प्रभाव में सुधार के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखने की सलाह दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें