Get App

PM Kisan: किसान इन 2 तरीकों से करा सकते हैं e-KYC, एक तरीका है फ्री लेकिन दूसरे में देना होगा चार्ज

किसानों के पास e-KYC कराने कि लिए 10 दिन का समय बचा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2022 पर 11:11 AM
PM Kisan: किसान इन 2 तरीकों से करा सकते हैं e-KYC, एक तरीका है फ्री लेकिन दूसरे में देना होगा चार्ज
किसानों के पास e-KYC कराने के लिए 10 दिन का समय बचा है।

PM Kisan Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है। किसानों के पास e-KYC कराने कि लिए 10 दिन का समय बचा है। 31 मई 2022 e-KYC कराने की अंतिम तारीख है। किसान अपनी e-KYC दो तरीकों से करा सकते हैं। पहला, ऑनलाइन पीएम किसान पोर्टल पर कर सकते हैं। दूसरा, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर e-KYC करा सकते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों तरीकों के बारे में और कौनसा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा।

दो तरीके से करवा सकते हैं e-KYC

किसान दो तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। पहला, घर बैठे ऑलनाइन पीएम किसान के सरकारी पोर्टल पर करा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन OTP के माध्यम से e-KYC करा सकते हैं। इसमें आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी। दूसरा, अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। अगर किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से e-KYC कराते हैं तो उन्हें चार्ज देना होगा। ये सर्विस चार्ज 37 रुपये तक है।

CSC पर देनी होगी फीस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें