Get App

PM Kisan Samman Nidhi: इसी हफ्ते किसानों को मिलेंगे 13वीं किश्त के 2000 रुपये! फटाफट लिस्ट में चेक करें अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi: नए साल के मौके पर देश के करोड़ों किसानों को इसी हफ्ते खुशखबरी मिल सकती है। सरकार 13वीं किश्त के 2000 रुपये जारी कर सकती है। 12वीं किश्त के पैसे केंद्र सरकार ने 17 अक्टूबर 2022 को ट्रांसफर किए थे। तब 8 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये पहुंचे थे। 13वीं किश्त में बड़ी संख्या में लोगों के नाम काटे जा सकते हैं, जानिए क्या है वजह

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 02, 2023 पर 5:11 PM
PM Kisan Samman Nidhi: इसी हफ्ते किसानों को मिलेंगे 13वीं किश्त के 2000 रुपये! फटाफट लिस्ट में चेक करें अपना नाम
केंद सरकार की ओर से किसानों को हर साल 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों की मदद और उनकी इनकम बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) भी शामिल है। किसानों के लिए यह बड़ी योजनाओं में से एक है। यह योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों की कमाई के बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई है। अब तक इस योजना के तहत किसानों को 12 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। किसान 13वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार इसी हफ्ते 13वीं किश्त के पैसे किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है। बता दें कि इस योजना से जुड़े किसानों के अकाउंट में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। किसानों को साल भर में तीन किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं।

करोड़ों किसानों को फायदा

पीएम किसान योजना के तहत पहली किश्त किसानों को 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जारी की जाती है। दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और साल की आखिरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को 12वीं किश्त जारी की थी। तब 8 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000- 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इसके लिए केंद्र सरकार को 16 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें