PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की जगह 12,000 कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो हर किश्त में किसानों को 4,000 मुहैया कराए जाएंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।