Get App

PM Kisan Yojana: किसानों की हो सकती है मौज! अब 6000 नहीं मिल सकते हैं 12000 रुपये

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सरकार अब इस राशि को बढ़ा सकती है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार हर किश्त में 2,000 रुपये की जगह 4,000 रुपये कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो किसानों को सालाना 12,000 रुपये मिलने लगेंगे। इससे देश के करोड़ों किसानों को फायदा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 2:24 PM
PM Kisan Yojana: किसानों की हो सकती है मौज! अब 6000 नहीं मिल सकते हैं 12000 रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को अब तक 13 किश्तों का फायदा मिल चुका है

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की जगह 12,000 कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो हर किश्त में किसानों को 4,000 मुहैया कराए जाएंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वहीं किसानों को भी इस मामले में उम्मीद है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राशि बढ़ा सकती है। कहा जा रहा है कि सरकारी स्तर पर इस बारे में चर्चा तेज हो गई है। अगर ऐसा होता है तो देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा।

किसान संगठनों की ये है मांग

किसान संगठन भी लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मौजूदा समय में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 13 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। देश भर के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। हर एक किश्त 3 महीने में जारी की जाती है। हर किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें