Get App

PM Kisan Yojana: इस बार कट सकते हैं करोड़ों लोगों के नाम, फौरन चेक कीजिए अपना नाम

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र लोगों की बाढ़ आ गई है। ऐसे में सरकार सख्त हो गई है। अपात्र लोगों के खिलाफ छंटनी में जुटी है। सरकार हर किश्त में अपात्र किसानों को योजना से बाहर का रास्ता दिखा रही है। 13वीं किश्त में 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिला था

Jitendra Singhअपडेटेड May 18, 2023 पर 2:54 PM
PM Kisan Yojana: इस बार कट सकते हैं करोड़ों लोगों के नाम, फौरन चेक कीजिए अपना नाम
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश के करोड़ों किसान इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार मई के आखिरी हफ्ते में 14वीं किश्त जारी कर सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच कहा जा रहा है कि 14वीं किश्त में 2 करोड़ से अधिक लोग इस योजना से बाहर हो जाएंगे।

दरअसल, केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपात्र किसानों के खिलाफ बेहद सख्त हो गई है। बहुत से अपात्र लोग इस योजना का फायाद उठा रहे हैं। हर किश्त में किसानों की संख्या घटती जा रही है। इसकी वजह ये है कि अपात्र किसानों को योजना से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

जानिए कब मिलेंगे 14वीं किश्त के 2000 रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना के तहत किसानों को ये पैसे किश्तों में जारी किया जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। यह ये किश्त हर 4 महीने में जारी की जाती है। कहा जा रहा है कि 14वीं किश्त के 2,000 पर जेल्दी किसानों के अकाउंट में टांफर किया जाएगा। पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक जारी की जाती है। वहीं दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक, तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है। किसानों ये पैसे सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें