PM Kisan Scheme: देश भर के किसानों को आर्थिक तौर पर साहयता देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को हर साल तीन अगल अलग किश्तों में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। हर एक किश्त में 2 हजार रुपये भेजे जाते हैं। अभी तक लाभार्थियों को 13 किश्तें भेजी जा चुकीं हैं। जिसके बाद अब करोड़ों लाभार्थी किसान 14वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में 2 हजार की जगह 4,000 रुपये भेजे जा सकते हैं।