प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (20 जून 2024) से 2 दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला कश्मीर दौरा है। इसे दो चुनावों के बीच एक अहम कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव आयोग सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने तैयारियां कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का यहां जाना और योग दिवस जैसे इंटरनेशनल इवेंट में शामिल होना पॉजिटिव संकेत माने जा रहे हैं। पीएम मोदी यहां 80 से ज्यागा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 21 जून को पीएम मोदी डल झील के किनारे योगा करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ करीब 7000 से ज्यादा लोग योगा करेंगे।