PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी। साथ ही बिहार में लगभग 12,100 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। उत्तर बिहार के दरभंगा शहर में राज्य का दूसरा एम्स स्थापित किया जाएगा। फिलहाल अभी राज्य की राजधानी पटना में एम्स है।