Get App

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने दरभंगा AIIMS का किया शिलान्यास, बिहार को 12,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 नवंबर) को बिहार के दरभंगा में लगभग 12,100 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे

Akhileshअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 1:40 PM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने दरभंगा AIIMS का किया शिलान्यास, बिहार को 12,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 नवंबर) को बिहार के दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी। साथ ही बिहार में लगभग 12,100 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। उत्तर बिहार के दरभंगा शहर में राज्य का दूसरा एम्स स्थापित किया जाएगा। फिलहाल अभी राज्य की राजधानी पटना में एम्स है।

बिहार सरकार ने दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए हाल में एकमी शोभन बाईपास पर 37 एकड़ से अधिक अतिरिक्त जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को ट्रांसफर की थी। राज्य सरकार ने अब तक इस परियोजना के लिए केंद्रीय मंत्रालय को 187.44 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी है।

एक अधिकारी ने बताया कि परियोजना के तहत अस्पताल के अलावा, एम्स परिसर में मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए एक शिक्षण ब्लॉक, आवासीय परिसर और संबद्ध सुविधाएं और सेवाएं भी स्थापित की जाएंगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSSY) के तहत सितंबर 2020 में एम्स दरभंगा परियोजना को मंजूरी दी थी।

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है। दरभंगा AIIMS के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है जिसके निर्माण से दरभंगा के लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें