प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) द्वारा नकल उतारे जाने की घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि 20 साल से मैं भी अपमान सहता रहा हूं। इससे पहले धनखड़ ने भी कल्याण बनर्जी की ओर से उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर की नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे शर्मनाक और अस्वीकार्य करार दिया था।