PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान रविवार (22 सितंबर) को न्यूयॉर्क में आयोजित एक मेगा शो में 'भारत भारत की जय' और 'नमस्ते यूएस' के साथ अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब अपना 'नमस्ते' भी मल्टीनेशनल हो गया है। यह 'लोकल' से अब 'ग्लोबल' हो गया है। पीएम मोदी ने कहा, "अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है। अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है।"