Get App

PM Modi in US: "अपना 'नमस्ते' भी अब मल्टीनेशनल हो गया है": न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी- ''AI का मतलब अमेरिका-इंडिया भावना भी है'', पढ़ें- मेगा शो की बड़ी बातें

PM Modi US Visit: अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले भारतीय समुदाय के कई कलाकारों ने परफॉर्म किया। पीएम मोदी ने 'भारत भारत की जय' और 'नमस्ते यूएस' के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की। पीएम ने कहा कि अपना 'नमस्ते' अब ग्लोबल हो गया है

Akhileshअपडेटेड Sep 22, 2024 पर 11:03 PM
PM Modi in US: "अपना 'नमस्ते' भी अब मल्टीनेशनल हो गया है": न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी- ''AI का मतलब अमेरिका-इंडिया भावना भी है'', पढ़ें- मेगा शो की बड़ी बातें
PM Modi in US: प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में कहा कि उनका मानना है कि AI का मतलब 'अमेरिका-इंडिया' भावना भी है

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान रविवार (22 सितंबर) को न्यूयॉर्क में आयोजित एक मेगा शो में 'भारत भारत की जय' और 'नमस्ते यूएस' के साथ अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब अपना 'नमस्ते' भी मल्टीनेशनल हो गया है। यह 'लोकल' से अब 'ग्लोबल' हो गया है। पीएम मोदी ने कहा, "अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है। अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' है। लेकिन उनका मानना है कि AI का मतलब 'अमेरिका-इंडिया' भावना भी है। पीएम मोदी ने कहा कि यही AI भावना भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम विविधता को समझते हैं, यह हमारे खून और संस्कृति में है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय हमेशा से देश के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाषाएं अनेक हैं लेकिन भाव एक है, वह भाव है 'भारतीयता'...। उन्होंने कहा कि दुनिया के साथ जुड़ने के लिए यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही मूल्य हमें सहज रूप से 'विश्वबंधु' बनाती है।

लॉन्ग आइलैंड स्थित कोलिजियम में पीएम मोदी के आने से पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीएम मोदी शनिवार (21 सितंबर) को क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए डेलवेयर के विलमिंगटन में थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें