प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के साथ अपनी बैठक में खालिस्तानी आतंकियों को लेकर सख्ती से बात की। पीएम मोदी ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में बताया कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां जारी रहना 'गंभीर चिंता' का मुद्दा है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत दुनिया की असाधारण रूप से महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने और आर्थिक विकास सहित कई क्षेत्रों में कनाडा का महत्वपूर्ण भागीदार है। साथ ही उन्होंने कनाडा में पनप रहे भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने का आश्वासन दिया।