प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 31 अगस्त को 3 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Trains) को हरी झंडी दिखाकर उनकी शुरुआत की। ये ट्रेन मेरठ को लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ेंगी। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है।