Get App

PM मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, जानें क्या है इसकी खासियत और कैसे देश के लिए साबित होगा मील का पत्थर

पीएम मोदी ने आज यानी 13 जनवरी को सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया है। टनल बनने से लोगों को अब ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी। Z-Morh टनल को अब सोनमर्ग टनल के नाम से जाना जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 1:20 PM
PM मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, जानें क्या है इसकी खासियत और कैसे देश के लिए साबित होगा मील का पत्थर
PM मोदी ने किया श्रीनगर-लेह को जोड़ने वाली Z-Morh टनल का उद्घाटन

Sonamarg Tunnel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साल 2025 में जम्मू-कश्मीर को एक बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे पीएम मोदी ने यहां Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर पहुंचे और 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के लिए सोनमर्ग गए। Z-Morh टनल को अब सोनमर्ग टनल के नाम से जाना जाएगा।

पीएम ने लिया टनल का जायजा

बता दें कि सोनमर्ग टनल के उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का जायजा भी लिया। वहीं टनल के उद्धाटन से पहले पीएम मोदी ने अपने एक पोस्ट में कहा कि, "मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इस टनल के शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा।"

सोनमर्ग टनल से क्या होगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें