Sonamarg Tunnel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साल 2025 में जम्मू-कश्मीर को एक बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे पीएम मोदी ने यहां Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर पहुंचे और 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के लिए सोनमर्ग गए। Z-Morh टनल को अब सोनमर्ग टनल के नाम से जाना जाएगा।