Get App

होली में डबल मीनिंग गाने बजाएंगे तो खैर नहीं, बिहार पुलिस हेड क्‍वार्टर ने दिया सख्त आदेश

बिहार में डबल मीनिंग और अश्लील भोजपुरी गानों पर प्रशासन सख्त हो गया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अब सार्वजनिक कार्यक्रमों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में अगर ऐसे गाने बजाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 10:46 PM
होली में डबल मीनिंग गाने बजाएंगे तो खैर नहीं, बिहार पुलिस हेड क्‍वार्टर ने दिया सख्त आदेश
डबल मीनिंग भोजपुरी गानों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं

बिहार में अश्लील भोजपुरी गानों पर प्रशासन सख्त हो गया है। अब सार्वजनिक स्थानों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में ऐसे गाने बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस को निर्देश दिया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने एक पत्र में कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में अश्लील गाने बजाने वालों पर केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होगी।

अश्लील गानें बजाने पर होगी कार्रवाई

ऐसी जगहों पर अश्लील गाना बजाने वालों पर IPC 2023 की धारा 296/79 समेत अन्य धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाए। पहले भी कई बार अश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग उठी थी, लेकिन अब सरकार ने इस पर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। होली के मौके पर राज्य में कई जगहों पर अश्लील गानों बजाए जाते हैं, इस बार ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

पुलिस करेगी कार्रवाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें