बिहार में अश्लील भोजपुरी गानों पर प्रशासन सख्त हो गया है। अब सार्वजनिक स्थानों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में ऐसे गाने बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस को निर्देश दिया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने एक पत्र में कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में अश्लील गाने बजाने वालों पर केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होगी।