Get App

कर्नाटक : बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारी के बीच हुई थप्पड़ों वाली लड़ाई, इस बात पर भिड़े दोनों, वीडियो वायरल

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता और पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई हो गई। इस हाथापाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 8:19 PM
कर्नाटक : बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारी के बीच हुई थप्पड़ों वाली लड़ाई, इस बात पर भिड़े दोनों, वीडियो वायरल
इस मारपीट में सब-इंस्पेक्टर के हाथ और उंगलियों में चोट लगी है।

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस अधिकारी और एक बीजेपी नेता के बीच थप्पड़ मारने की होड़ लग गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी ने उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है। वहीं इस मामले में अब दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है।

सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार आधी रात के समय मधुगिरी बीजेपी जिला अध्यक्ष हनुमंत गौड़ा कुछ लोगों के साथ दुर्गादा सिरी होटल रोड पर खड़े थे। तभी वहां पहुंचे सब-इंस्पेक्टर गादिलिंगप्पा ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। इससे हनुमंत गौड़ा नाराज हो गए और उन्होंने सब-इंस्पेक्टर से बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और गौड़ा ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। इसके जवाब में सब-इंस्पेक्टर ने भी थप्पड़ जड़ दिया, जिससे झड़प शुरू हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें