आम आदमी पार्टी (AAP) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) यूनिट के बड़े नेताओं के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद राज्य की कार्य समिति को भंग कर दिया है। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नई कार्यसमिति का गठन किया जाएगा।