Arvind Kejriwal Arrested: आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) ने मंगलवार (2 अप्रैल) को बड़ा दावा किया। AAP मंत्री आतिशी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके एक करीबी रिश्तेदार के जरिए पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया है। उन्होंने दावा किया कि वे चाहते हैं कि मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं, वरना मुझे एक महीने के भीतर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।