देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच सियारी पारा भी गरम हो गया है। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में सियासत तेज हो गई है। केजरीवाल के आरोपी निजी सचिव विभव कुमार को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। इस मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़क पर उतर गए हैं। दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी (AAP) का आज विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।