Manipur All-party Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टीस और दूसरे दलों ने भी हिस्सा लिया। शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का चार दिनों का दौरा करने और मणिपुर में शांति स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात करने के कुछ सप्ताह बाद स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक बुलाई। बता दें कि मणिपुर में पिछले कई दिनों से अलग अलग समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके बाद अब इस मामले पर अमित शाह ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
