Get App

मणिपुर हिंसा के बीच अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों ने लिया हिस्सा

Manipur All-party Meeting: शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का चार दिनों का दौरा करने और मणिपुर में शांति स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात करने के कुछ सप्ताह बाद स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक बुलाई। बता दें कि मणिपुर में पिछले कई दिनों से अलग अलग समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके बाद अब इस मामले पर अमित शाह ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jun 24, 2023 पर 6:00 PM
मणिपुर हिंसा के बीच अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों ने लिया हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टीस और दूसरे दलों ने भी हिस्सा लिया

Manipur All-party Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टीस और दूसरे दलों ने भी हिस्सा लिया। शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का चार दिनों का दौरा करने और मणिपुर में शांति स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात करने के कुछ सप्ताह बाद स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक बुलाई। बता दें कि मणिपुर में पिछले कई दिनों से अलग अलग समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके बाद अब इस मामले पर अमित शाह ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

कौन-कौन से दलों ने लिया हिस्सा

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा और सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं। उपस्थित लोगों में डीएमके से त्रिचि शिवा, आप से संजय सिंह, सीपीआई से जॉन ब्रिटास, जेडीयू से अनिल हेगड़े, कांग्रेस से इबोबी सिंह, एलजेपी से पशुपति पारस, राजद से मनोज झा, एआईएडीएमके से थंबी दुरई, मिज़ो नेशनल फ्रंट से सी लालरोसांगा, एसएस (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी, बीजेडी से पिनाकी मिश्रा, एसपी से रामगोपाल यादव, एनपीपी से कोर्नाड संगमा, टीएमसी से डेरेक ओ'ब्रायन, बीआरएस से बी विनोद और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने हिस्सा लिया।

PK ने भी साधा विपक्षी दलों पर निशाना, बोले साथ बैठ कर फोटो खिंचाने से नहीं आती एकता

50 दिनों से चल रही है हिंसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें