अगले साल गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी को शामिल नहीं किए जाने के दावों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, इसलिए हर साल गणतंत्र दिवस परेड में इसकी झांकी को शामिल किया जाना चाहिए।