दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को दावा किया कि अगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को रोक दिया जाए और PMLA की धारा 45 को रद्द कर दिया जाए तो कोई भी नेता अपनी पार्टी बदलकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल नहीं होगा। इतना ही नहीं केजरीवाल ने यह भी दावा किया किया अगर यह काम हो गया तो शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) एवं वसुंधरा राज (Vasundhara Raje) जैसे बीजेपी नेता खुद की पार्टी बना सकते हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने के बावजूद पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए चौहान और राजे को नजरअंदाज कर दिया।
केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं के BJP में शामिल होने को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा, "आज, अगर ईडी को रोक दिया जाए और PMLA की धारा 45 को समाप्त कर दिया जाए, तो BJP के आधे नेता पार्टी छोड़ देंगे।" इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केजरीवाल के साथ थे।
वायरल वीडियो में AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कांग्रेस सांसद अभिषेक सिंघवी के आवास पर आयोजित दोपहर के भोज में पत्रकारों से कहा, "सिर्फ एक एजेंसी (ED) है जो नेताओं के BJP में शामिल होने के लिए जिम्मेदार है। अगर PMLA की धारा 45 हटा दी गई तो कोई भी BJP में शामिल नहीं होगा। अगर पीएमएलए की धारा 45 खत्म कर दी गई तो शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे जैसे नेता शाम तक अपनी अलग पार्टियां बना सकते हैं।"
इस बीच, सूत्रों ने लंच में केजरीवाल के हवाले से कहा कि AAP और कांग्रेस पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खड़गे के दोपहर के भोजन पर पहुंचने से पहले यह टिप्पणी की। केजरीवाल के हवाले से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले महीने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। वहीं, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी कांग्रेस को 7 में से सिर्फ 1 सीट ऑफर की है। AAP और कांग्रेस, दोनों विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. का हिस्सा हैं।