दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शराब घोटाला मामले में आज (3 जनवरी) फिर पूछताछ के लिए ED के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जारी समन अवैध है और इसका एकमात्र उद्देश्य केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। AAP ने कहा कि केजरीवाल एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन दावा किया कि समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है। उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया है। आप ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे।