Delhi News News Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अरविंद केजरीवाल अगले कुछ सप्ताह में सिविल लाइंस स्थित अपनाआलीशान सरकारी बंगला खाली कर देंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार (18 सितंबर) को बताया कि दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक सप्ताह के अंदर अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे। सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं भी लौटा देंगे। केजरीवाल AAP विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए उपराज्यपाल सचिवालय गए थे।