दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 23 मार्च को पति के मैसेज वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा है कि वह जेल से भेजा गया अरविंद केजरीवाल का मैसेज पढ़ रही हैं। केजरीवाल ने यह मैसेज 22 मार्च को भेजा था, जब दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घाटाले में उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था।