Get App

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा पति का मैसेज, अरविंद केजरीवाल ने कहा-कोई जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की रात जांच एजेंसी ने ED ने दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 22 मार्च को दिल्ली के कोर्ट ने 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। केजरीवाल की गिरफ्तार कथित शराब घोटाले में हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2024 पर 2:22 PM
सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा पति का मैसेज, अरविंद केजरीवाल ने कहा-कोई जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती
अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से अपील है कि उनके जेल में जाने की वजह से उन्हें (कार्यकर्ताओं) बीजेपी के लोगों से नफरत नहीं करना चाहिए। वे हमारे भाई और बहन हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 23 मार्च को पति के मैसेज वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा है कि वह जेल से भेजा गया अरविंद केजरीवाल का मैसेज पढ़ रही हैं। केजरीवाल ने यह मैसेज 22 मार्च को भेजा था, जब दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घाटाले में उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था।

कोई जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती

अरविंद केजरीवाल ने मैसेज में कहा है, "कोई जेल मुझें अंदर नहीं रख सकती। मैं बाहर आउंगा और अपने वादे पूरी करूंगा।" दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज देश कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है। देश के अंदर और देश के बाहर कई ऐसी ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सावधान रहने की जरूरत है। उन ताकतों को पहचानना है और उन्हें निष्क्रिय करना है।

दिल्ली की महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें