Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में BJP 22 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। जबकि 132 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 2 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी और 16 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल, मतगणना जारी है। भगवा पार्टी ने 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गुरुवार सुबह शुरू हुई।