Sansad News: बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर संसद परिसर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच हुई झड़प के बीच बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को सिर में मामूली चोट लगने की खबर है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह उनके ऊपर गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल और अन्य BJP नेता पार्टी सांसद प्रताप सारंगी को देखने के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल जा रहे हैं।