Bharat Ratna Chaudhary Charan Singh: कांग्रेस हाईकमान ने जब कुछ आपराधिक मुकदमे हटाने के लिए दबाव डाला तो दबाव में आने के बदले चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) ने प्रधान मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि सन 1979 में मोरारजी देसाई सरकार के पतन के बाद कांग्रेस ने बाहर से समर्थन देकर चरण सिंह को प्रधान मंत्री बनवाया था। लेकिन यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी। इस संबंध में चरण सिंह ने अपनी स्थिति स्पष्ट की थी। उन्होंने कहा था कि ‘‘कुछ मित्रों ने तो 19 अगस्त, 1979 की रात के 9.30 बजे तक मुझसे कहा था कि चैधरी साहब, आप क्यों गलती कर रहे हैं? कह दीजिए मुकदमे वापस ले लेंगे। पर मैंने साफ कहा था कि आखिर राजनीति में भी तो कोई नैतिकता होती है। कुछ सिद्धांत होते हैं।