Get App

Bihar: नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप, 31 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों के विभागों की भी घोषणा जल्द हो जाएगी। हम एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक करेंगे और तेजी से काम करेंग

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 1:50 PM
Bihar: नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप, 31 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट
RJD नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार किया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के तेजप्रताप यादव एवं आलोक मेहता, जनता दल (यूनाइटेड) के विजय कुमार चौधरी एवं बिजेंद्र यादव तथा कांग्रेस नेता आफाक आलम सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

प्रदेश में सत्तासीन महागठबंधन के घटक दलों के बीच एक सैद्धांतिक समझौता के तहत बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी RJD के पास सबसे ज्यादा मंत्री पद होंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू दूसरे नंबर पर होगी। कुल 31 मंत्रियों में से कांग्रेस के 2, 'HAM' के 1, RJD के 16, JDU के 11 और एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ली है।

राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधायकों को 5-5 के समूह में शपथ दिलाई गई। सबसे पहले RJD के तेजप्रताप यादव एवं आलोक मेहता, जदयू नेता विजय कुमार चौधरी एवं बिजेंद्र यादव तथा कांग्रेस नेता आफाक आलम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें