Bihar Cabinet Expansion: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी पार्टी की 'एक नेता, एक पद' की नीति का पालन करते हुए बुधवार (26 फरवरी) सुबह सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, जायसवाल का इस्तीफा बुधवार शाम को होने जा रहे मंत्रिपरिषद के विस्तार से पहले आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल में पांच से सात नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि जेडीयू का कोई मंत्री शपथ नहीं लेगा।
