Bihar Crisis: आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सत्ता शेयरिंग डील फाइनल हो गई है। साथ ही ये भी तय हो गया नीतीश कुमार शनिवार यानि आज ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और रविवार को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। News18 के मुताबिक, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी राज्य में एनडीए सरकार बनाने को लेकर आम सहमति पर पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि बिहार के सीएम आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और कल फिर शपथ लेंगे।